सासाराम: लुटेरों के गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

सासाराम में पुलिस ने बाइक लूट गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूटी गई एक बाइक एवं लूट में प्रयुक्त एक बुलेट को पुलिस ने सासाराम शहर के लश्करीगंज से बरामद किया है. साथ हीं घटना में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात घौड़ाढ़ गांव के रितीक कुमार बाइक लेकर बुढ़न मोड़ के पास से गुजर रह था. तभी वहां पर चार बदमाशों ने घेरकर उनसे मारपीट कर उनकी बाइक छीन ली. बाइक लेकर जाने लगे तो रितीक ने लूटेरे के बाइक को पकड़कर धक्का दे दिया. लूटेरे बाइक के साथ गिर गये. रितीक ने शोर मचाना शुरू किया तो रास्ते से गुजर रहे लोग भी दौड़े. घटनास्थल पर दो लूटेरों को उनकी वाहन के साथ पकड़ लिया.

सूचना पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस को पकड़े गये दोनों लूटेरे को सौंप दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से लूट में प्रयोग किये जाने वाले बुलेट को बरामद किया है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूटी गई बाइक को लश्करीगंज से बरामद किया है. एसपी आशीष भारती ने ने बताया कि लूटी गई एवं लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है. बाइक लूटने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here