सासाराम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सीएम नीतीश पर जमकर बरसे, कहा- बिहार में भी यूपी माॅडल की जरूरत

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे गुरुवार को सासाराम पहुंचे. यहां प्रेस वार्ता में उन्होंने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति एवं सासाराम व बिहारशरीफ में हुए हिंसा पर सवाल खड़े किये है. केंद्रीय मंत्री ने कहा की सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है. राज्य में गली-गली शराब बिक रही है और लोग पी भी रहे हैं. साथ ही पीकर मर भी रहे हैं.

उन्होंने कहा की सीएम नीतीश अब अविश्सनीय और संवेदनहीन बन चुके हैं. कहा की बीजेपी के दवाब में उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया है. लेकिन मुआवजे में शर्त लगाकर नीतीश कुमार ने अपनी नियत का परिचय दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव ने भी कहा था की इसके पेट में बड़ा-बड़ा दांत है. दांत ही नहीं, जहरीला दांत है. इसी दांत से लोगों को काटते हैं. विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा की 16 श्रृंगार करके वह बैठे रहेंगे, लेकिन किसी का उनकी आकर्षण नहीं होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में योगी माॅडल की जरूरत है. कहा कि यूपी माॅडल की जरूरत पूरे देश में है. अपराधी भाग खड़े हो जाते हैं. बिहार में भी यूपी माॅडल की जरूरत है. कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में जो दंगा हुआ वो शासन व प्रशासन की असफलता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि सासाराम में गृहमंत्री की सभा हो इसलिए यहां पर दंगा होने दिया था. मुख्यमंत्री का प्रोग्राम था कि किसी हालत में अमित शाह का कार्यक्रम ना होने दे.

कहा कि नीतीश कुमार ने जंगल राज को बिहार में फिर से ला दिया है. एक महिला पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है जनता खदेड़ कर सत्ता से हटाएगी. कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. भाजपा को 2024 में 350 सीट मिलेगी और फिर सरकार बनेगी. 2025 में जनता यहां नीतीश कुमार को लापता कर देगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here