रोहतास में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सात परीक्षार्थी निष्कासित, दो वीक्षकों पर गिरी गाज

रोहतास जिले में 60 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई. जिले में पहले दिन कदाचार के आटोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जबकि वीक्षण कार्य में लगे दो शिक्षकों को वीक्षक कार्य से मुक्त करते हुए जांच का आदेश दिया गया है. वहीं 63624 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 891 अनुपस्थित रहे. पहले दिन दोनों पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई. दूसरे दिन यानि गुरुवार को गणित की परीक्षा आयोजित होने वाली है.

Ad.

परीक्षा के पहले दिन डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ मानवेंद्र कुमार राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आनंद विजय, तीनों अनुमंडल के एसडीएम एवं एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई. छात्राओं की तलाशी के लिए महिला शिक्षिका थीं. परीक्षा को लेकर केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में पांच से अधिक व्यक्ति के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है. फोटो स्टेट की दुकान पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. जाम से निजात पा चुके सासाराम शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचने में परेशानी नहीं हुई.

सेंटर के बाहर परीक्षार्थी

पहले दिन कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. पहली पाली में सासाराम के रमा रानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल व ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. इस पाली में 32330 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 31835 उपस्थित हुए, जबकि 495 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 32185 परीक्षार्थी में से 31789 उपस्थित हुए व 396 अनुपस्थित रहे. इस पाली बिक्रमगंज के इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज व डीएवी स्कूल सेमरा से दो-दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.

वहीं वीक्षण कार्य में लगे दो शिक्षकों को वीक्षक कार्य से मुक्त किया गया. एबीआर कॉलेज सासाराम में वीक्षक कार्य में लगे नूर आलम अंसारी  को मोबाइल के साथ वीक्षण करते पाया गया. इसके अलावा प्रज्ञा निकेतन स्कूल में वीक्षक गुलशन मौर्य के सामने ही एक छात्र को कदाचार करते निष्कासित किया गया. इन्हीं वजहों से डीईओ संजीव कुमार ने कार्रवाई करते हुए केंद्रधीक्षकों से तत्काल उन्हें वीक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट मिलते हैं इन पर कार्रवाई की जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here