शाहाबाद के नये डीआईजी ने संभाली कमान, बोले- पुलिस-पब्लिक संबंधों को दी जाएगी मजबूती

शाहाबाद प्रक्षेत्र के नए डीआईजी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने शनिवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय में योगदान कर लिया है. इसके पहले डीआईजी कार्यालय परिसर में उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. नए डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा 2008 बैच के अधिकारी है. योगदान करने के बाद डीआईजी ने कहा कि रेंज के रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में क्राइम कंट्रोल करना नये साल की प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कसी जाएगी और पुलिस की छवि को आमजन की नजर में बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध बेहतर बनाया जाएगा. गंभीर कांडों की वैज्ञानिक और बेहतर तरीके से जांच कराई जाएगी. मूलरूप से सिवान के रहने वाले डीआईजी उपेन्द्र कुमार शर्मा 2009 में रोहतास में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में कार्यरत थे.

बताते चलें कि आइपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने झारखंड के सिंदरी से प्राथमिक शिक्षा हासिल की. इसके बाद उन्होंने बड़ोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2008 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 125वां रैक लाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने. रोहतास जिले से ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग भभुआ एएसपी के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने पटना का सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया. करीब पांच महीने बाद उन्हें जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इसके बाद वे दरभंगा एसएसपी, औरंगाबाद एसपी, बक्सर एसपी, पटना एसएसपी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here