अवैध खनन में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगनी चाहिए. अवैध खनन और शराब के धंधे में शामिल धंधेबाजों को चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया में तेजी लाया जाएगा. उक्त बातें रोहतास एसपी आशीष भारती ने पुलिस बुधवार रात तक पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने जिले में विधि व्यवस्था के साथ-साथ अवैध खनन रोकथाम को नए प्रावधानों की जानकारी और उसे सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
एसपी ने पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को गलियों तक में नियमित गश्त करने व सूचना तंत्र को मजबूत कर धंधेबाजों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद को ससमय पूर्ण रूप से सुलझाने को विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. भूमि विवाद के मामले में सीओ के साथ बैठक कर उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से दूर कराएं ताकि दोनों पक्षों के बीच कटुता नहीं करें. उन्होंने बकरीद को लेकर थाना स्तर पर बैठक कर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अवैध खनन कराने या पूर्ण शराबबंदी को लागू नहीं कराने में अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.