सासाराम जेल में बंद पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सासाराम शहर में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार पूर्व भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद की मंगलवार को जेल में तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज किया.

बताते हैं कि सासाराम मंडल कारा में विधायक की तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि पूर्व विधायक बहुत कमजोरी महसूस कर रहे हैं. जांच के लिए ही उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है. सभी जांच रिर्पोट आने के बाद जेल प्रशासन को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी.

विदित हो कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हुई हिंसा और आगजनी मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बीते 29 अप्रैल 2023 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी सासाराम नगर थाना कांड संख्या 275/2023 से जुड़ी है. 8 मई 2023 को जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम से उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here