सासाराम: दो दिवसीय होगा शेरशाह महोत्सव, राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकार करेंगे शिरकत; स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

सासाराम में 21 व 22 मई को शेरशाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को अधिकारियों एवं पत्रकारों के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक की.

डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता के अभिवर्धन के दृष्टिगत राज्य सरकार की ओर से भव्य शेरशाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दो दिवसीय समारोह में 22 मई को वार्डवार प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसका समापन शेरशाह सूरी मकबरे के पास होगा. उन्होंने कहा कि 21 एवं 22 मई को न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों बुलाया जाएगा.

बैठक में डीएम ने कहा कि 21 मई को ही फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में महान शासक शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कार्यों पर आधारित मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. मुशायरा आयोजन का विषय “सर्वधर्म सद्भाव” रहेगा. उक्त कार्यक्रम में वार्डवार गठित सद्भावना समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 मई को शहर के विभिन्न वार्डो से प्रातः 6:30 बजे प्रभात फेरी प्रारम्भ कराकर सूखा रौजा होते हुए शेरशाह सूरी मकबरा (पानी रौजा) परिसर के पास एक साथ पहुंचेगा.

कहा कि उक्त प्रभातफेरी में सासाराम शहर के वार्डवार गठित सद्भावना समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा. महोत्सव के अवसर पर विद्यालयों में शेरशाह सूरी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. फजलगंज स्टेडियम में उक्त तिथि को विभागीय स्टॉल भी लगाया जाएगा. दोनों दिन संध्या में न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकारों को शिरकत करने का मौका दिया जाएगा. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त सासाराम यतेंद्र कुमार पाल, एसडीएम मनोज कुमार, डीईओ संजीव कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी नेहा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here