सासाराम नगर निगम के कार्यालय में बुधवार को विभिन्न वार्डों के 45 नाली-गली का टेंडर प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरा किया गया. लगभग 5 करोड़ की लागत से वार्डों में 45 योजनाओं के तहत नाली-गली का निर्माण कार्य दो माह में पूरा किया जाएगा. टेंडर प्रकिया के दौरान मौके पर मेयर काजल कुमारी, नगर आयुक्त यतेन्द्र पाल, नगर निगम प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मेयर काजल कुमारी ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत निविदा संख्या 03 /2023-24 में कुल 45 योजनाओं का काम लगभग 5 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा. इन सभी कामों को दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि निविदा संख्या 03 /2023-24 में कुल 85 नाली-गली का टेंडर होना था, लेकिन 40 में अमान्य किए किए गए ठेकेदारों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ था. इस कारण कुल 40 योजनाओं का टेंड आज नहीं हो सका. कहा कि जल्द ही दावा-अपत्ति को दूर कर इनका भी टेंडर पूरा किया जाएगा. बताया कि निविदा संख्या 03 /2023-24 में 11 करोड़ 65 लाख का टेंडर होना था, जिसमें लगभग 5 करोड़ का टेंडर कार्य आज पूरा कर लिया गया.
वहीं, सासाराम नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को होगी. मेयर काजल कुमारी ने बताया कि बैठक में 15 सितंबर को हुई सशक्त स्थायी समिति की सामान्य बैठक की संपुष्टि की जाएगी. वहीं नगर निगम की दुकानों को लेकर चर्चा की जाएगी.