सासाराम नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें वर्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 आम बजट एवं अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस संबंध में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 235 करोड़ 95 लाख 80 हजार 288 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया.
सशक्त स्थायी समिति द्वारा पारित बजट को 21 मार्च को बोर्ड के समक्ष बजट पेश होगा तथा पारित करने के बाद सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. सशक्त स्थायी समिति में पास हुए बजट में 95 करोड़ 21 लाख 54 हजार 514 रुपए राजस्व से प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं नगर निगम के पूंजिगत प्राप्तियां से 140 करोड़ 74 लाख 25 हजार 774 से प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है.
कुल प्राप्त बजट का 234 करोड़ 98 लाख 84 हजार खर्च होने का अनुमान है. जिसमें राजस्व भुगतान में 95 करोड़ 25 लाख 70 हजार 376 का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है. जबकि 139 करोड़ 73 लाख 14 हजार 345 रुपए पूंजिगत भुगतान में खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. प्राप्ति व भुगतान के बाद नगर निगम को दो करोड़ सात लाख 71 हजार 980 रुपए शेष बचने का अनुमान लगाया गया है.