कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सासाराम में तीन दुकानें सील

सासाराम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले टीम दुकानों को सासाराम नगर प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद एवं एसडीएम रिजवान फिरदौस के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने निकली टीम को बंदी के दिन भी अलग-अलग जगहों पर तीन दुकानें खुली मिली.

त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने फैंसी मार्केट के मेट्रो बैटरी, पुरण मोबाइल एवं केशरी इंटरप्राईजेज को सील कर दिया है. इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर संचालकों को नोटिस दिया गया है, कि यदि पुनः दुकान खोलते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. गौरतलब हो कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकान संचालन के लिए तीन श्रेणियों में दिन निर्धारित किया है. जिन दुकानदारों द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा उसपर प्रशासन द्वारा करवाई किया जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here