रोहतास: रोपनी कर रही महिला पर कहर बनकर गिरी बिजली, एक की दर्दनाक मौत

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में मंगलवार को देर शाम खेत में धान की रोपनी करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों महिलाएं एक ही परिवार की बताई जाती है. बताया जाता है कि महेन्द्र साव की पत्नी बिफनी देवी एवं राजेश साह की पत्नी सीमा देवी देर शाम अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थी.

इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिससे दोनों महिलाएं झुलस गई. जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू ले गए. जहां डॉक्टरों ने 50 वर्षीय बीफनी देवी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि सीमा देवी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार सुबह शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इधर मौत के बाद महेंद्र साह के परिवार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर मृतक के परिजन चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा किए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here