पुलिस ने बिक्रमगंज शहर के कुरैशी मोहल्ला से अवैध पशु मांस लदे एक ट्रक को जब्त किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के वार्ड संख्या 22 स्थित कुरैशी मोहल्ला में पशु मांस लाद कर बाहर भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो. खुर्शीद आलम को उक्त स्थल पर छापेमारी करने को निर्देशित किया गया. प्रशिक्षु डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ वहां छापेमारी की, जहां से पशु मांस लदे एक डीसीएम ट्रक बरामद किया गया.
हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही पशु मांस तस्कर भाग निकला. इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. अभी तक पुलिस को यह ज्ञात नहीं है कि अवैध पशु मांस का कारोबारी कौन है. पुलिस छानबीन कर रही है. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जल्द ही पशु मांस तस्कर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि बिक्रमगंज में पशु मांस की तस्करी वर्षों से जारी है. स्थानीय प्रशासन ने कई बार अवैध मांस लदे ट्रकों को जब्त किया. इस मामले में पूर्व में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसके बावजूद यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे शहर के लोगों में काफी नाराजगी है.