एक व्यक्ति उम्रभर केवल उम्मीद के जरिए ही जीता है। कभी वो उदास होता है,तो कभी ऐसा समय भी आता है कि उसी व्यक्ति को कोई अपना खुशी देता है। वहीं कभी गुस्सा तो कभी शांत। यह एक ऐसी फीलिंग जो दूसरे की फीलिंग को कवर कर देती है,मगर इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो खुद उम्मीद बनाते हैं। क्योंकि वो एक ऐसी फीलिंग अपनी हिम्मत से क्रीएट कर देते हैं कि आप उस वक्त शॉक्ड हो जाते हैं। आप उस समय सोचते हैं ये कैसे हो गया। जी हां हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हे जिसमें एक विकलांग बच्ची का एक पैर नहीं होने के बावजूद भी उसने रेस में भाग लिया है। इस बच्ची की हिम्मत को वाकई हम सलाम करते हैं।
इस वीडियो को सुशांत नंदा आईएफएस अफसर ने ट्विटर पर शेयर किया है। बच्ची के एक हाथ में बैसाखी है। अपनी बैसाखी के सहारे ही बच्ची दौड़ लगा रही है। वैसे यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि बच्ची बैसाखी के सहारे दौड़ रही है। क्योंकि इसको बच्ची की हिम्मत कहा जाता है।
Credit – Punjab keshari