विस चुनाव: रोहतास में कुल 135 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, आज होगा स्क्रूटनी

रोहतास जिले में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य समाप्त होने के साथ ही स्क्रूटनी की तैयारी चुनाव आयोग के द्वारा शुरू कर दी गई है. बता दें कि 9 अक्टूबर को यानि आज शुक्रवार को विधान सभावार आरओ कार्यालय में स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी 12 अक्टूबर तक होगी. जबकि 28 अक्टूबर को मतदान होगा. जिला प्रशासन भी चुनाव कीबतैयारियों को लेकर मुस्तैदी से डटा हुआ है.

Ad.

इसबार विधानसभा चुनाव में उलटफेर के साथ-साथ दल बदल के कई बड़े उदाहरण लेकर सामने आया है. नामांकन की शुरूआत में भाजपा के राजेंद्र सिंह द्वारा दल छोड़कर लोजपा में जाने से शुरू हुई यह कड़ी नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के दिग्गज नेता रामेश्वर चौरसिया द्वारा पार्टी छोड़ लोजपा में शामिल होकर सासाराम से चुनाव मैदान में उतरने तक जारी रहा. रोहतास के जिन पांच सीटों पर जहां जदयू चुनाव लड़ रही है. वहां लोजपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में ला खड़े किए हैं. जिसमें दो भाजपा से आए, एक जदयू से और दो उम्मीदवार पहले से पार्टी का हिस्सा रहे थे. इसके अलावे रालोसपा से रूठी सीमा कुशवाहा भी पप्पू यादव की पार्टी जाप के टिकट पर करगहर से मैदान में उतर गई. और भी कई नाम ऐसे सामने आए जो दल बदलकर चुनाव मैदान में हैं.

जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से अंतिम दिन तक कुल 135 प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन किया है. बता दें कि रोहतास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाया गया था, जिसमें सासाराम अनुमंडल, डेहरी अनुमंडल और बिक्रमगंज अनुमंडल शामिल हैं. नामांकन सत्र के दौरान तीनों अनुमंडल में विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया.

207- चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा सीट से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जदयू से ललन पासवान, कांग्रेस से मुरारी प्रसाद गौतम, निर्दलीय मनीष कुमार रजक, निर्दलीय धर्मदेव राम, निर्दलीय प्रमोद कुमार, निर्दलीय बेबी देवी, निर्दलीय पचमुना देवी, निर्दलीय गणेश पासवान, बसपा से श्याम बिहारी राम, लोजपा से चंद्रशेखर पासवान, निर्दलीय संजय कुमार, निर्दलीय भजू राम, निर्दलीय मंजू लता, प्लुरल्स से जीतेन्द्र राम, निर्दलीय हरेन्द्र कुमार, निर्दलीय रौशन कुमार, निर्दलीय रामाधार पासवान ने नामांकन किया.

208- सासाराम विधानसभा सीट से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जदयू से डॉ.अशोक कुमार, निर्दलीय यमुना चौधरी, निर्दलीय दिन दयाल सिंह, निर्दलीय सत्यानंद कुमार, निर्दलीय मुनेश्वर गुप्ता, निर्दलीय उदय अमन सिंह, निर्दलीय लक्ष्मी देवी, निर्दलीय बिनोद शर्मा, निर्दलीय गौरी शंकर सिंह, निर्दलीय अंजली देवी, हिन्दू समाज पार्टी से अरुण कुमार, निर्दलीय उर्मिला देवी, एनसीपी से आशुतोष सिंह, जाप से अनिल कुमार यादव, रालोसपा चंद्रशेखर सिंह, निर्दलीय रामसागर द्विवेदी, निर्दलीय रामाशीष तिवारी, निर्दलीय सत्येन्द्र कुमार सत्य, निर्दलीय अरिवन्द सिंह, निर्दलीय जगतेन्दू कुमार, निर्दलीय अजय कुमार सिंह, निर्दलीय राजीव रंजन कुमार, लोजपा से रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, राजद से राजेश गुप्ता, प्लुरल्स से अमला त्रिपाठी, बहुजनमुक्ति पार्टी से बादल कुमार ने नामांकन किया.

209- करगहर विधानसभा सीट से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जदयू से बशिष्ठ सिंह, कांग्रेस से संतोष कुमार मिश्र, लोजपा से राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह, बसपा से उदय प्रताप सिंह, निर्दलीय संतोष चौबे, निर्दलीय नीरज शुक्ला, निर्दलीय रिकी देवी, निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह, निर्दलीय लालधारी सिंह, भारतीय सबलोक पार्टी से विन्ध्याचली देवी, निर्दलीय कामला सिंह, निर्दलीय रामशंकर तिवारी, निर्दलीय मो. मुस्लिम मियां, निर्दलीय मो.शकील अंसारी, जाप से सीमा कुशवाहा, भारतीय लोकमत दल से सौरव तिवारी, राष्ट्रीय सेवादल से नाराद सेठ, निर्दलीय रवि पटेल, निर्दलीय दीपक कुमार, निर्दलीय परमहंस तिवारी ने नामांकन किया.

210- दिनारा विधानसभा सीट से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जदयू से जय कुमार सिंह, राजद से विजय कुमार मंडल, लोजपा से राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रालोसपा से राजेश कुमार सिंह, निर्दलीय सीता कुमारी सुंदरी, निर्दलीय अनिल कुमार सिंह, भूपेश सिंह अरविंद पांडेय, निर्दलीय मृत्युंजय पांडेय, निर्दलीय निरंजन कुमार राय, भारतीय सबलोक पार्टी से सुनंदा सिंह, निर्दलीय राजेश कुमार राम, भारतीय पंचायत पार्टी से हरेन्द्र सिंह, निर्दलीय राजेश कुमार राम, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य) से सत्येन्द्र आत्मर्य कात्ययान, निर्दलीय टीपू सुल्तान, निर्दलीय राजेन्द्र साह, निर्दलीय अरूण कुमार सिंह, निर्दलीय जोखू पासवान, निर्दलीय अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी से रामेश्वर नोनिया ने नामांकन किया.

211- नोखा विधानसभा सीट से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें राजद से अनिता चौधरी, जदयू से नागेंद्र चंद्रवंशी, जाप से अनीता यादव, रालोसपा से अखिलेश्वर प्रसाद, भारतीय मोमिन फ्रंट से जब्बार अंसारी, पपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से अनिरुद्ध कुमार, लोजपा से कृष्ण कबीर, राष्ट्र सेवा दल से रौशन चौधरी, राष्ट्रीय समानता दल से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आप से एस.शेरजहां, भारतीय आम आवाम से शशिकांत गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पाण्डेय, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सो. से अरविन्द कुमार सिंह, जनतांत्रिक विकास पार्टी से आरती देवी, निर्दलीय मनोज चौधरी, जनशक्ति विकास पार्टी से रंजन कुमार चौधरी, भारतीय लोक समता पार्टी से मलेश मिश्रा ने नामांकन किया.

212- डेहरी विधानसभा सीट से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें राजद से फतेह बहादुर सिंह, भाजपा से सत्यनारायण सिंह, जाप से समीर कुमार, बसपा से सुरेन्द्र पांडेय, राष्ट्रसेवा दल से प्रदीप कुमार जोशी, निर्दलीय राजू गुप्ता, निर्दलीय ओम प्रकाश उर्फ ढंढन, निर्दलीय दिनेश शर्मा, निर्दलीय गोपाल कृष्ण राय, निर्दलीय शिवगांधी, द प्लूरल्स पार्टी से प्रेम प्रकाश, प्रबल भारत पार्टी से रंजीत कुमार पटेल, लोजपा( सेकुलर) से अखिलेश शर्मा, जवान किसान मोर्चा से रामेंद्र कुमार, जय महाभारत पार्टी से प्रवीण कुमार सिंह, निर्दलीय ज्योति रश्मि, निर्दलीय उमाशंकर तिवारी ने नामांकन किया.

213- काराकाट विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा से राजेश्वर राज, भाकपा माले से अरूण सिंह, सोयूसें ऑफ कम्यु. से लाल बहादुर यादव, निर्दलीय अमित कुमार सिंह, निर्दलीय डॉ.अशोक कुमार सिंह, निर्दलीय बंशीधर सिंह, निर्दलीय विनय कुमार, रालोसपा से मालती सिंह कुशवाहा, जाप से उमेश कुमार, निर्दलीय धर्मेन्द्र कुमार राम, निर्दलीय हरे राम सिंह, निर्दलीय बबन सिंह, निर्दलीय श्वेता सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here