रोहतास: 24 घंटे में 148 मरीज हुए ठीक, 67 नए संक्रमित मिले, आठ की मौत

फाइल फोटो

रोहतास जिले शनिवार को भी नए मिलने वाले संक्रमितों से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है. कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में यह अच्छी खबर है. जिले में पिछले 24 घंटे में 2691 लोगों के जांच में 67 नए सक्रिय संक्रमित मिले हैं, वहीं 148 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. जबकि शनिवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 1256 हो गई है. सक्रिय केस में 1168 रोहतास व 88 दूसरे जिले के हैं.

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक सक्रिय 1256 मरीजों में से 171 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 1085 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है. जबकि माइक्रो कंटेंमेंट जोन पर पुलिस-प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. इधर, जिले के कई सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here