सावधान! रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण का आक्रमण जारी है. शनिवार को कोरोना के 151 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 635 से बढकर 762 हो गई है. जिसमें से 34 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि 728 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
बड़े पैमाने पर हर रोज मिल रहे नए मरीजों के बावजूद आमलोगों में कोरोना के प्रति न तो डर-भय है न सतर्कता. जिससे यह महामारी तेजी से फैल रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव को ले प्रशासनिक स्तर पर जो भी आवश्यक कदम हैं उसे उठाया जा रहा है. फिर भी लोगों की लापरवाही में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. अभी भी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर भी अधिकांश लोग बिना मास्क के निकल रहे है. वहीं, अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ इलाज कराने वाले मरीजों व स्वजनों को भी मास्क पहनने व दो गज दूरी का अनुपालन को स्वास्थ्य संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया गया है. सदर अस्पताल के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर सैंपल संग्रहित व जांच करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.