बिहार में एनएच के लिए मिले 2828 करोड़ रूपये, बिक्रमगंज-डुमरांव एनएच-120 के लिए 205 करोड़ स्वीकृत

एनएच-120

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय ने राज्य में 326 किमी एनएच परियोजनाओं के लिए 2828 करोड़ रूपये मंजूर किये हैं. यह रकम एनएच के विकास के लिए महाराष्ट्र के बाद किसी प्रदेश को मिली सबके बड़ी राशि है. महाराष्ट्र को करीब तीन हजार करोड़ रूपये दिये गये है.

सूबे के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत राज्य के राष्ट्रीय उच्च पथों के उन्नयन हेतु कुल 2828 करोड़ आवंटित किया गया है, जिसमें पूर्व से स्वीकृत 326 किमी राष्ट्रीय उच्च पथों के अतिरिक्त कुल 609 किमी राष्ट्रीय उच्च पथों का उन्नयन होना है. इसके तहत राज्य के बक्सर, रोहतास, भभुआ, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, कटिहार एवं सीतामढ़ी जिलों के राष्ट्रीय उच्च पथों का उन्नयन होना है, जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा और आवागमन सुगम हो पायेगी.

बिक्रमगंज-डुमरांव रोड, एनएच-120

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जिन नये राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है उसमें एनएच-120 (बिक्रमगंज से डुमराँव खंड) के 50 किमी लंबाई हेतु 205.00 करोड़, एनएच-333ए (बरबीघा-शेखपुरा-जमुई-झाझा-सिमुलतल्ला-बांका-पंजवारा खण्ड) के 179 किमी लम्बाई हेतु 900 करोड़, एनएच-319ए (बक्सर-चौसा-मोहनियाँ पथ) के 70 किमी लम्बाई हेतु 255 करोड़, एनएच-122बी (हाजीपुर–महनार-बछवारा पथ) के 55 किमी लम्बाई हेतु 155 करोड़, एनएच-133इ (भागलपुर-ढाका मोड़-हँसडीहा पथ) के 60 किमी लम्बाई हेतु 122 करोड़, एनएच-527इ (रोसड़ा-दरभंगा पथ) के 47 किमी लम्बाई हेतु 160 करोड़, एनएच-333सी (सरवन-चकाई पथ) के 16 किमी लम्बाई हेतु 03 करोड़, एनएच-327एडो (सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज पथ) के 11 किमी लम्बाई हेतु 25 करोड़, एनएच-131ए (मनिहारी-अमदाबाद पथ) के 33 किमी लम्बाई हेतु 190 करोड़ तथा एनएच-322 (मुसरीघरारी- समस्तीपुर-दरभंगा पथ) के 56 किमी लम्बाई हेतु 317 करोड़ आवंटित किया गया है.

बिक्रमगंज-डुमरांव रोड, एनएच-120

उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पैकेज के अतिरिक्त एनएच-122ए (सीतामढ़ी-पुपरी पथ) के 32 किमी लम्बाई हेतु 150 करोड़ आवंटित किया गया है. उक्त आवंटित राशि से इन सभी सड़कों का उन्नयन कार्य कराया जाना है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के एनएच प्रमंडलों द्वारा किया जाना है. इन योजनाओं के लिए माह मार्च, 2020 तक स्वीकृति की सभी कार्रवाई पूर्ण कर निविदा प्राप्त कर लिये जाने का निदेश सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को दे दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here