डेहरी में अनलॉक नियमों का उल्लंघन करने पर दो दर्जन दुकानें सील, सात पर जुर्माना

रोहतास में बुधवार से अनलॉक-1 में अल्टरनेट डे पर दुकानें खुल रही है. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा रोस्टर के साथ दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन बाजारों में रोस्टर के विरुद्ध अधिकतर दुकानें खुल रही है और कोविड नियमों की धज्जियां भी उड़ रही है. ऐसे में गुरुवार को डेहरी शहर में अनलॉक के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दो दर्जन दुकानों को लॉक कर दिया है. साथ ही सात दुकानों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

डेहरी एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि दुकानों को खोलने के लिए दिवस निर्धारित किए गए हैं. सभी दुकान प्रत्येक दिन नहीं खुलेंगे. प्रत्येक दिन किराना, सब्जी व फल, दूध सहित आवश्यक सेवा से संबंधित दुकानें ही खोले जाने हैं. बाकी दुकानों को एक दिन अल्टरनेट कर खोलना है. इसे लेकर दंडाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बाजार में घूम-घूमकर ऐसी दुकान की जांच किया जा रहा थी, जिन्हें गुरुवार को नहीं खोला जाना है. इस दौरान रोस्टर के विरुद्ध खुली 24 दुकानें को सील कर दी गई है. सील की गई दुकानों में डेहरी बाजार स्थित सुहागन अलंकार ज्वेलर्स, आर्या इलेक्ट्रॉनिक्स, मुन्ना बर्तन भंडार, मां बर्तन भंडार, लक्की बर्तन भंडार, कामधेनू स्वीट्स, राज नंदिनी स्वीट्स, कामधेनु ड्राई फूड, स्टेशन रोड स्थित संतोष स्वीट्स, मुस्कान इंटरप्राइजेज, सिंहा कम्युनिकेशन, गीतांजलि मोबाइल शॉप व रोहतास इंटरप्राइजेज शामिल हैं.

इसके अलावा तनिष्क ज्वेलर्स डेहरी बाजार से दो हजार रुपये, पूजा ज्वेलर्स बाबूगंज मोड़ से एक हजार रुपये, स्वर्ण वाटिका ज्वेलर्स बाबूगंज मोड़ से एक हजार रुपये, गोकुल मिष्ठान भंडार डेहरी बाजार से एक हजार रुपये, मधुपर्क स्वीट्स थाना चौक से दो हजार रुपये, अटैची सेंटर थाना चौक से दो हजार रुपये रुपये व भारत फर्नीचर पाली रोड दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. जिन दुकानों से जुर्माना वसूला गया है वे सभी दुकानें घर में जाने के रास्ता से ही संचालित की जा रही थी. इसके चलते उनसे जुर्माना वसूला गया. छापेमारी दल में दंडाधिकारी संतोष कुमार के अलावा सीओ अनामिका कुमारी, नगर प्रबंधक मनोज भारती, पुलिस बल समेत अन्य शामिल थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here