रोहतास: कोरोना से संक्रमित सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने कोरोना को दी मात

कोरोना संक्रमण को लेकर जहां सचेत रहने पर बल दिया जा रहा है. वहीं कोरोना को लोग मात भी दे रहे हैं. रोहतास जिले के कुल 43 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे. उक्त सभी 43 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने बुलंद हौसले, आत्मबल तथा प्रभावी प्रबंधन से कोरोना को हराकर पुनः डयूटी जॉइन कर लिया है तथा कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने तथा पुलिसिंग कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी तथा चिकत्सीय सलाह मानते हुए सभी दवाइयों का ससमय सेवन किया तथा बताये गए उपचार का अक्षरसः पालन किया.

एसपी आशीष भारती द्वारा कोरोना संक्रमित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के स्वास्थ्य का स्वयं तथा उनके द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा ध्यान रखा जा रहा था. सभी आवश्यक मेडिकल सामग्री, चिकत्सीय सलाह उपलब्ध कराया गया तथा समय-समय पर एसपी खुद सबका हौसला भी बढ़ाते रहे. इस प्रयास का सकारात्मक असर कोविड से लड़ रहे पुलिसकर्मियों पर पड़ा और सभी संक्रमित पुलिसकर्मी ने कोरोना को मात देकर ठीक हो गए.

विदित हो कि रोहतास पुलिस द्वारा डेहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जिसमें कोरोना से संक्रमित सभी 43 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का निःशुल्क उपचार किया गया. एसपी के निर्देश पर चिकत्सीय परामर्श के लिए बीएमपी टू में पदस्थापित चिकित्सक के अतिरिक्त कई प्रसिद्ध निजी चिकित्सकों से वार्ता कर आइसोलेशन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रहे थे.

एसपी ने जिलेवासियों से निवेदन किया कि कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतें. लॉकडाउन के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें. मास्क पहनें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें तथा भीड़ भाड़ में ना जाएं. कोई भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत टेस्ट कराएं तथा चिकत्सीय परामर्श के अनुसार कार्य करें. उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here