सासाराम स्टेशन पर ट्रेन से 48 जिन्दा कछुआ बरामद

रेलवे सुरक्षा बल सासाराम को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी. सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान ने सासाराम स्टेशन पर योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस में रूटीन चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-7 से लावारिस हाल में चार बैग बरामद किया. सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जब बैग खोला तो उसमें तस्करी कर के ले जाया जा रहा कछुआ बरामद हुआ. चारों बैग में कुल 48 जिंदा कछुआ मिलें जिसमें से दो कछुआ करीब डेढ़-डेढ़ फीट लंबा था.

सासाराम आरपीएफ के थानाध्यक्ष पीके रावत ने बताया की शाम को रूटीन चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 03010 डाउन में लावारिस बैग देखा गया. जब उसको खोल कर देखा गया तो उसमें 48 जिन्दा कछुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः यह तस्करी का मामला है. उन्होंने बताया की इसकी जानकारी सासाराम वन विभाग को दे दी गई है. उन्होंने यह भी बताया की रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. चेकिंग अभियान में निरीक्षक पीके रावत, उप निरीक्षक डीएस राणावत, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सहायक उपनिरीक्षक आरएन शर्मा, आरक्षी अजीत कुमार, बंसीलाल, जयवीर व जीआरपी की टीम मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here