रोहतास जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोविड-19 टीकाकरण का 321 केंद्रों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना का टीका लगाने का रिकार्ड बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 94565 लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण किया गया है. सुबह में रिमझिम बारिश के बाद भी गांव से लेकर शहरों तक टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे व टीकाकरण कराया. टीका लगवाने वालों की लाइन देर शाम तक लगी रही.
शुक्रवार को जिन लाभुकों को टीका लगाया गया है, उनमें 76 हजार 985 लोगों को पहला डोज एवं 17 हजार 580 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 18 प्लस आयु वर्ग के 48572 लोगों को पहला व 9 हजार 680 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. 45 से 59 आयु वर्ग के 18 हजार 711 लोगों को पहला व 4 हजार 945 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. जबकि जबकि 60 व 60 से ऊपर आयु वर्ग के 9 हजार 702 लोगों को पहला व 2 हजार 955 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. हालांकि 1 लाख 10 हजार लोगों को टीका लगाने लक्ष्य तय किया गया था. वहीं, अब तक जिले कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार 543 हो गई है.
बता दें कि शुक्रवार को रोहतास के शीर्ष प्रखंड जिन्होंने सबसे अधिक वैक्सीन लगाई गई है. उसमें सासाराम प्रखंड में सबसे अधिक 8 हजार 573 लोगों को टीका लगाया गया है. इसके बाद दिनारा में 7730, काराकाट में 7291, कोचस में 7196, शिवसागर में 3223, करगहर में 5767, डेहरी में 5175, नोखा में 5100, बिक्रमगंज में 5004, चेनारी में 5000, तिलौथू में 4880, नासरीगंज में 4500, दावथ में 4051, अकोढ़ीगोला में 3999, राजपुर में 3680, रोहतास में 3390, सूर्यपूरा में 3223, नौहट्टा में 3144 एवं संझौली प्रखंड में 1047 लोगों को टीका लगाया गया है.
शुक्रवार को टीकाकरण महाभियान के तहत जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीएम एवं बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया. वहीं नोडल पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय से सभी टीकाकरण सत्रों की तकनीकी मॉनिटरिंग की. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से अपील किया है कि जिन लाभुकों ने टीका का पहला डोज लिया है वे 84 दिन बाद अवश्य दूसरे डोज का टीका लगवाएं. दूसरा डोज का टीका लेने के बाद कोरोना से बचाव होगा.