रोहतास के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे नए 98 पेट्रोल पम्प

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों का जाल बिछाया जाएगा. विभिन्न कंपनियों द्वारा रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नये 98 पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. विभिन्न कंपनियों ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित किया जाएगा. इससे लोगों को सुविधा मिलेगी.

बीपीसीएल का 29, आईओसीएल का 46 व एचपीसीएल के 23 पेट्रोल पंपों को लगाने की योजना है. जबकि पहले से जिले में विभिन्न कंपनियों के करीब 155 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं. यानी अब हर क्षेत्र में पेट्रोल पंप दिखेगा. जिस क्षेत्र में पेट्रोल पंप लगाने की योजना है, उस क्षेत्र में लोगों द्वारा भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है.

फाइल फोटो: संझौली पेट्रोल पम्प

फिलहाल डीजल-पेट्रोल पंप के लिए लोगों को तीन से चार किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन नये पेट्रोल पंपों के खुलने से हर एक-दो किलोमीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप दिखेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को नये पेट्रोल पंपों से काफी लाभान्वित होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों के कई ऐसे बड़े गांव है, जहां आज भी पेट्रोल पंप नहीं है. उस क्षेत्र के लोगों को डीजल-पेट्रोल लेने के लिए दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन नये पेट्रोल पंपों के खुलने से खासकर किसानों को काफी सुविधा मिलेगी.

फाइल फोटो

खेती के वक्त किसान डीजल की खरीदारी कर स्टोर कर रखते थे, क्योंकि डीजल लेने के लिए थोड़ी दूरियां तय करनी पड़ती थी. लेकिन अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी. अब किसानों को डीजल स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके गांव के नजदीक पंप खुलने की योजना है.

जिले में अब करीब ढाई सौ पेट्रोल पंप हो जाएंगे. आईओसीएल के एरिया मैनेजर शैलेन्द्र कुमार के मुताबिक विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा नये पेट्रोल पंप लगाने की योजना है. आईओसीएल का भी नये पेट्रोल पंप लगाने की योजना है. नये पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न कंपनियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here