डेहरी थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप होटल बुद्ध विहार के पास सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. मकराईन गांव के सोन नदी से ओवरलोड बालू लादकर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे विष्णु कुमार की पत्नी बिन्दा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में लगभग दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. हादसे के बाद मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे में बाइक चला रहा बिंदा देवी का पुत्र बाल-बाल बच गय. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, गुस्साए लोगों ने ट्रक के टायर से हवा खोलकर दो घंटे तक डेहरी स्टेशन रोड रेलवे ओवर ब्रिज मार्ग जाम कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका बिंदा देवी भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के सिअरुवां गांव के निवासी विष्णु रवानी की पत्नी थी. वह अपने मायके नोखा से अपने भतीजा राजन कुमार के साथ दामाद सुशील कुमार का इलाज कराने बाइक से डेहरी आ रही थी.