रोहतास: पत्थर के अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ दूसरे दिन भी हुई कार्रवाई, भंडारण किये हुए पत्थर जब्त

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी इलाकों में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष लगातार दूसरे दिन भी वन विभाग और पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. दूसरे दिन अवैध पत्थर खनन क्षेत्र में डीएफओ के मौजूदगी में चले अभियान में अवैध तरीके से पत्थर माफियाओं द्वारा खनन कर भंडारण किये हुए पत्थर को भारी मात्रा में जब्त किया गया है. जब्त पत्थरों को 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी एवं 6 हाईवा की सहायता से गड्ढे में डाला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहतास डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि सोमवार को भी जिले के वन क्षेत्रों में अवैध गिट्टी खनन एवं पत्थर परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया.

दूसरे दिन 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी एवं 6 हाईवा की सहायता से वन क्षेत्र में उत्खनित अवैध गिट्टी, पत्थर तथा मेटल की जब्ती करते हुए कार्यवाही की गयी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे और तेजी से की जाएगी तथा अवैध पत्थर खनन में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही की जायेगी. विदित ही एक दिन पूर्व भी पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पहाड़ी इलाकों में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया था. जिस अभियान के दौरान एसपी आशीष भारती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव, एसडीओ मनोज कुमार, एसएसपी अरविन्द प्रताप सिंह भी शामिल थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here