दिवाली-छठ के बाद अगर दिल्ली लौटना है तो फिर ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें. लगभग ट्रेनों में काफी पहले से ही सीटें फुल हैं. ऐसे में आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी पर्व त्योहार को लेकर गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20 नवंबर 2023 से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से दोपहर सवा दो बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 21 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह सात बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन रात में पौने नौ बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.