बक्‍सर में चिनूक के उड़ते ही गूंजा ‘भारत माता की जय’, तीन दिन पहले हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, देखने भीड़ उमड़ी तो सज गईं समोसे-जलेबी की दुकानें

प्रयागराज से बिहटा जाने के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से बक्सर जिला के मानिकपुर हाई स्कूल में चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. शनिवार को विमान को ठीक कर लिया गया. सुबह 11:22 मिनट पर चिनूक ने उड़ान भरा. इसके उड़ते ही गांव के लोग ताली बजाने लगे और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने लगे और तिरंगा दिखा हेलिकॉप्टर को विदा किया.

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इस चिनूक हेलीकॉप्टर का पहिया कीचड़ में फंस गया था. उसे निकालने के लिए तीन ट्रैक्टर की मदद ली गई लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हेलीपैड का निर्माण भी कराया गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दूसरे दिन गुरुवार को दूसरे हेलीकॉप्टर से एयर फोर्स के टेक्नीशियन पहुंचे. इसके बाद शनिवार को जाकर चिनूक को दुरुस्त किया जा सका. पिछले तीन दिन के दौरान मैदान के चारों तरफ लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.

हेलीकॉप्टर को देखने के लिए न सिर्फ बक्सर व रोहतास बल्कि उत्तर प्रदेश से भी लोग शुक्रवार को मानिकपुर गांव पहुंचे. जिससे गांव में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा था. चाट-पकौड़े और समोसे-जलेबी की दुकानें भी खुल गई थी. चिनूक को देखने लग्जरी कारों के साथ-साथ बाइक से भी दूर दराज से लोग पहुंचे थे. वहीं, देश के वीर सैनिकों के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों में होड़ मची रही खासकर युवा वर्ग अपने देश के जवानों के साथ बिताए पलों की यादें संजो कर रखना चाहते थे. विद्यालय परिसर में ही जवानों के रुकने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. हालांकि, उनके खाने-पीने से लेकर तमाम इंतजाम गांव के लोगों ने किए थे. इस सम्मान से वायु सेना के अधिकारी बेहद खुश दिखे. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह का स्नेह ग्रामीणों से मिला है, उसे भुलाया नहीं जा सकता.’

बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि हेलीकॉप्टर के इंजन में खराबी आई थी जिसकी वजह से पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित जगह पर लैंडिंग करा दी. यदि ऐसा नहीं होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान चिनूक में 20 की संख्या में वायुसेना के कर्मी सवार थे और चिनूक विस्फोटक सामग्री से भरा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here