आमिर सुबहानी बनाए गए बिहार के नए मुख्य सचिव, कुमार रवि को मिला पटना कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीबी मानें जाने वाले 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी बिहार का नए मुख्य सचिव बने है. अभी वे विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे है. दरअसल, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण दो बार के अवधि विस्तार के बाद शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में आमिर सुबहानी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त सरकार ने अतुल प्रसाद को नया विकास आयुक्त बनाया है. वे समाज कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे.

राज्य सरकार ने नए मुख्य सचिव और विकास आयुक्त बनाने के साथ ही बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग, जन शिकायत और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन का भी काम देख रहे चंचल कुमार के जिम्मे बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है. वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग का भी प्रभार दे दिया गया है. ये प्रभार पहले आमिर सुबहानी के पास था जो मुख्य सचिव बनाये गये हैं.

लगभग एक सप्ताह पहले योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये संदीप पौण्डरीक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके जिम्मे योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. सरकार के खास अधिकारी माने जाने वाले संजय अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. संजय अग्रवाल के पास परिवहन और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं, कुमार रवि को पटना प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कुमार रवि लंबे समय तक पटना के डीएम रह चुके हैं. वे फिलहाल भवन निर्माण विभाग के सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक हैं. इन तमाम पदों का जिम्मा उनके पास रहेगा.

वहीं, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव दयानिधान पांडेय को समाज कल्याण विभाग का ही सचिव बनाया गया है. इनके पास पहले के जैसा ही सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार पुडकलकट्टी को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. इस विभाग में वंदना किनी अपर मुख्य सचिव बनी रहेंगी. उधर मत्स्य निदेशक धर्मेंद्र सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाकर भेजा गया है. मत्स्य विभाग के निदेशक धर्मेन्द्र सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि वित विभाग के सचिव गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here