सासाराम: शराब के नशे में नगर निगम का कर्मचारी गिरफ्तार

सासाराम नगर निगम का का एक कर्मचारी शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार दोपहर सासाराम नगर निगम कार्यालय से उसकी गिरफ्तारी की गई है. नगर थाने की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम सरदार अजय सिंह है, जो टैक्स कलेक्टर था. साथ ही उसे कुछ वार्डों का सफाई प्रभारी भी बनाया गया था.

दरअसल, अजय सिंह शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा था. इसकी सूचना किसी ने कार्यालय से ही नगर थाना की पुलिस को दी, तो पुलिस बल ने छापेमारी की. पुलिस ने उक्त कर्मचारी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक कर्मचारी के फरार होने की बात कही जा रही है. गिरफ्तार कर्मचारी की जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हो गई है.

गुरुवार को दोपहर में हुई इस छापेमारी के बाद अधिकांश निगम के कर्मी कार्यालय से निकलकर बाहर घुमते हुए नजर आए. एसपी आशीष भारती का कहना है कि शराब का सेवन करते जो भी पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो प्रशासनिक अधिकारी. बिहार में शराब पीना, पिलाना और बेचना तीनों दंडनीय अपराध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here