VKSU में पीजी के रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट नामांकन 11 व 12 अप्रैल को, रोहतास में इंटरनेट सेवा बहाल के बाद लिया गया फैसला

फाइल फोटो

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा रोहतास में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए वंचित छात्रों के हित को देखते हुए ऑन-द-स्पॉट के तहत पीजी के रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए 11 अप्रैल को पोर्टल खोला जाएगा.

छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर रणविजय कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से और 12 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा. इस अवधि में विद्यार्थी ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे. विश्वविद्यालय ने अब तक नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को आखरी मौका देते हुए ऑन द स्पॉट की तिथि पहले 3 और 4 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, लेकिन रोहतास जिले में इंटरनेट बंद किए जाने से स्थगित किया गया था.

स्पोर्ट वन के बावजूद पीजी के विभिन्न विषयों में 12 सौ सीटें रिक्त है. जिन विषयों में सीटे रिक्त है, उसमें नामांकन लिया जाएगा. अब तक अलग-अलग 20 विषयों में 4400 हो चुका है. कला संकाय में इतिहास, राजनीति शास्त्र आदि में सीटें भर चुकी है. विज्ञान संकाय में बॉटनी में सिर्फ कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here