23 व 24 को सासाराम में नहीं चलेंगे ऑटो, हड़ताल पर रहेंगे चालक

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले के जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने मनमाना टैक्स वसूली के विरोध में 23 व 24 सितंबर को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस व नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूली के नाम पर मनमाना किया जाता रहा है. साथ ही विरोध करने पर चालकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

कहा कि जिसे ले दो दिवसीय हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है. मांग के समर्थन में जिलाधिकारी के समक्ष धरना भी दिया जाएगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए आज शाम सासाराम, अमरा तालाब, नोखा, दरिगांव, शिवसागर के ऑटो चालकों द्वारा माशाल जुलूस भी निकाला गया.

Leave a Reply