डेहरी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन

कोरोना के वैश्विक महामारी ने भले ही भारतीय रेल की नियमित ट्रेनों की रफ्तार रोक दी हो, लेकिन रेलवे में अवसंरचना के विकास की गति को रोक पाने में कोविड- 19 बेअसर साबित हुआ. रेलवे ने इस दौर को अवसर मे बदलते हुए बड़े पैमाने पर अपनी विकास कार्यों को युद्धस्तर पूरा किया. जो नियमित ट्रेनों की संचालन के कारण समयाभाव के कारण धीमी गति से पूर्ण हो रही थी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन चार्ट डिप्ले बोर्ड लगाया है. कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशनबोर्ड, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई के कार्य भी तेज गति से करा रहा है.

Ad.

वहीं, डेहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग एरिया के सौंदर्यीकरण किया गया है. 88 लाख की लागत से डेहरी स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए पानी की रंग-बिरंगी फव्वारे, हाई मास्क लाईट सहित पूरे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का रंग रोपन किया गया है. इसका वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को सांसद महाबली सिंह ने किया. इस दौरान अतिथि के रूप में सत्यनारायण सिंह वेब कॉन्फ्रेंसिंग पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने सांसद महाबली सिंह एवं विधायक सत्यनारायण सिंह का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक-l राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी वेब कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here