रास्ता भटकी स्पेशल ट्रेन! गोरखपुर के बजाय पहुंच गई सासाराम, इस रेलमार्ग से भेजा गया गोरखपुर

फाइल फोटो: सासाराम स्टेशन

रेलवे की गलती के कारण एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन गलत मार्ग में चलते हुए गोरखपुर के बजाय सासाराम पहुंच गई. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक सूरत से गोरखपुर के लिए खुली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गढ़वा-सोननगर होते हुए रविवार को सासाराम स्टेशन पहुंच गयी. जिसका इंजन काटकर आरा रेलमार्ग तरफ जोड़ने के बाद सासाराम-आरा रेलमार्ग से गोरखपुर के लिए रवाना करा दिया गया.

जब यह ट्रेन सासाराम पहुंची तो रेलवे द्वारा इसकी जांच की गई तो पता चला कि इस ट्रेन को गोरखपुर जाना है और गलत दिशा में चल रही है. इसके बाद इस ट्रेन को दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा सासाराम-आरा होते हुये गोरखपुर के लिए रवाना किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ट्रेनें आईसीएमएस सिस्टम द्वारा चलायी जाती है. लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का नंबर इसमें फीट नहीं होता है और यह ट्रेनें सीधे चल रही है इस कारण यह गलती हो गई. सासाराम स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक इस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया था. ऐसा रूट पर कंजेशन के कारण हो सकता है.

रूट डायवर्ट के लिए सासाराम में खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि तीन दिन पहले ही लखनऊ- प्रयागराज- पं. दीनदयाल नगर के रास्ते गाजियाबाद से चलकर सासाराम जाने वाली श्रमिक ट्रेन गोरखपुर पहुंच गई. जिसे बाद में गोरखपुर से छपरा-वाराणसी के रास्ते सासाराम के लिए रवाना किया गया. सासाराम जाने वाले प्रवासी परेशान रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here