जम्‍मू-कश्‍मीर में आंतकियों से लोहा लेते शहीद हुआ भोजपुर का लाल मुजाहीद

खगड़िया के किशोर कुमार मुन्ना के शहीद होने के बाद 24 घंटे के भीतर ही बिहार के एक और लाल के शहीद होने की खबर आई है. श्रीनगर के करन नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने की फिराक में वहां पहुंचे आतंकियों से लोहा लेते सीआरपीएफ 49वीं बटालियन के जवान मोहम्मद मुजाहीद खान ने अपनी शहादत दे दी. मो. मुजाहीद खान भोजपुर जिला के पीरो के निवासी थे.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करन नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने में नाकाम आतंकी एक मकान में घुस गए. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ 49वीं बटालियन के जवान मो. मुजाहीद खान शहीद हो गए. मूल रूप से भोजपुर के पीरो गांव निवासी राजमिस्त्री रहे अब्दुल खैर खां के पुत्र मुजाहीद सितम्बर 2011 में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. केरल के पलीपुरम में उनकी ट्रेनिंग हुई, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग हैदराबाद में हुई. छह माह पहले उनकी बटालियन श्रीनगर गई थी.  25 वर्षीय मुजाहीद बचपन से ही देशभक्ति की भावना से लवरेज थे. घर में मां हसीना खातून व भाभी का रो रोकर बुरा हाल है. उनकी शहादत की खबर मिलते ही घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here