मैट्रिक में 68.89 फीसदी पास, अनुप्रिया बनीं रोहतास टॉपर

बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए है. जो पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसदी अधिक है. इस बार  सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बनी है. प्रेरणा राज को 457 अंक (91.4 फीसदी) मिले है. साथ ही इस बार टॉप टेन में कुल 23 छात्र-छात्राएं है.

बता दें कि इस बार नोखा के संजय गांधी कन्या हाई स्कूल की छात्रा अनुप्रिया कुमारी रोहतास जिला टॉपर बनी है. नोखा निवासी मनोज कुमार की पुत्री अनुप्रिया को 440 अंक प्राप्त हुए है. आपको बता दें कि अनुप्रिया की माता शिक्षिका है. अनुप्रिया ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनना है, आगे वो नीट के लिए तैयारी करेंगी. जबकि रोहतास टॉपर में दुसरे स्थान पर सुदामा हाई स्कूल, सिधौली के अनुभव राज हैं. जिन्हें 339 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं तीसरे स्थान पर श्री बुधन चौधरी हाई स्कूल, नोखा के छात्र अमन कुमार है. अमन को भी 439 अंक प्राप्त हुए है.

रोहतास जिला टॉपर अनुप्रिया कुमारी

ज्ञात हो कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में जिले में लगभग 60 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसके लिए सासाराम अनुमंडल में 27, डेहरी 13 व बिक्रमगंज में 12 केंद्र बनाये गए थें.

रोहतास में तीसरा स्थान प्राप्त अमन कुमार

मालूम हो कि, परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. इसी का फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here