चुनावी प्रचार में उतरेंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे 12 रैलियों का संबोधन, सासाराम से होगी शुरुआत

फाइल फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने के लिए लगातार जनसभा संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में 23 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे, जहां वो मुख्यमंत्री के साथ मिलकर 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.h

Ad.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 12 रैलियां करेंगे, जिसकी स्वीकृति उन्होंने दे दी गई है’. फडणवीस ने कहा, ‘ये सभी रैलियां राजग (NDA) की होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे.

फाइल फोटो

फडणवीस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम से प्रारंभ होगी. इसी दिन वे गया व भागलपुर में अलग-अलग चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आएंगे. उस दिन प्रधानमंत्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगें. इसके बाद प्रधानमंत्री एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में और तीन नवंबर को पंश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रधानमंत्री की सारी रैलियां भाजपा की नहीं, बल्कि एनडीए की रैलियां होंगी. रैलियों के दौरान एक समय में 100 जगहों पर LED स्क्रीन के जरिए भी उनका भाषण दिखाया जाएगा. जिस जिले में रैली होगी, वहां हर विधानसभा क्षेत्र में पांच जगहों पर LED के जरिए सभा होगी. तकनीक के जरिए एनडीए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी.

Leave a Reply