रोहतास में वनवासी कल्याण महोत्सव के लिए बिहार सरकार ने जारी किए 10 लाख रुपए

फाइल फोटो

कोरोना संक्रमण को ले लगी पाबंदियां हटते ही सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को हरी झंडी मिलने लगी है. इस बार रोहतास जिले के रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित होने वाला वनवासी कल्याण महोत्सव प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होगा.

इसके लिए बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने 10 लाख रुपये की निकासी के लिए स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी को निर्गत कर दिया है. वनवासी कल्याण महोत्सव कब और किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं हो सका है. अगले सप्ताह तक जिला प्रशासन आयोजन समिति की बैठक कर इस पर निर्णय लेने वाला है.

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कुछ माह पूर्व प्रस्ताव सरकार को भेजा था. जिसके बाद इसपर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. बता दें कि रोहतास किला परिसर में गत 15 वर्षों से अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. उक्त महोत्सव में देशभर से वनवासी समुदाय के लोग यहां आते हैं और अपने पूर्वजों की धरती को नमन करते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here