उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए शनिवार से ट्रेनें चलाई जाएंगी. पहले चरण में बिहार के श्रमिकों को चार ट्रेनों के जरिए उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोटिस जारी कर बताया कि इन ट्रेनों को राज्य सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से 16 मई शनिवार को 4 ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों के जरिए जिले में रह रहे प्रवासी बिहार भेजे जाएंगे. दादरी स्टेशन से दिन में 11 बजे औरंगाबाद के लिए एक ट्रेन चलेगी. दूसरी ट्रेन यहां से 3 बजे चलेगी, जो सासाराम (रोहतास) जाएगी.
इसी तरह दनकौर से दिन में 12 बजे और दोपहर 4 बजे 1-1 ट्रेनें चलेंगी जो कि क्रमश: बक्सर और सिवान जाएंगी. जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके उन लोगों को ही पहले दिन भेजा जाएगा, जिनके पास प्रशासन का एसएमएस आएगा. इसको ही स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का टिकट माना जाएगा. इसी तरह उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के निवासियों को भी ट्रेनों के जरिए घर रवाना किया जाएगा. ऐसी व्यवस्था दूसरे प्रदेशों के प्रवासियों के लिए भी की जा रही है, जो गौतमबुद्ध नगर में रह रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों कहना कि पहले चरण में उन श्रमिकों को भेजा जाएगा, जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया है. अधिकारियों की मानें तो गौतमबुद्ध नगर जिले से बिहार जाने के लिए करीब 80 हजार श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें भेजने के लिए यहां से चार श्रमिक ट्रेनें चलेंगी. एक बार में इन सभी ट्रेन में 7500 यात्री ही जा सकेंगे.
इनको मिलेगा मौका:
- जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
- जिन लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. वे अपना विवरण देते हुए तुरंत पंजीकरण कराएं. जो लोग पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उनको दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.
- ट्रेन से जाने के तिथि, समय, रेलवे स्टेशन का नाम की सूचना चयनित मजदूरों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दी जाएगी. वहीं एसएमएस उनकी यात्रा का टिकट के रूप में मान्य होगा. श्रमिकों को स्टेशन तक ले जाने के लिए भी एसएमएस किया जाएगा. इसमें स्थान का जिक्र होगा. वहां से बस के माध्यम से श्रमिक स्टेशन तक पहुंचेंगे. बस भी प्रशासन की तरफ से उपलबध होगी. एसएमएस ही बस के टिकट के लिए भी मान्य होगा. यदि एमएसएम प्राप्त नहीं होता है तो आपको इंतजार करना होगा. कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एसएमएस के बिना किसी अन्य व्यक्ति को रेल या बस में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
- गौतमबुद्ध नगर से प्रतिदिन रेल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य व जिला भेजने की व्यवस्था की जा रही है.