बिहार में सबसे अधिक 100 सीटों के साथ नंबर वन बना रोहतास का नारायण नर्सिंग कॉलेज

बिहार में नम्बर वन नर्सिंग कॉलेज बन गया है जिले के जमुहार स्थित नारायण नर्सिंग कॉलेज. अब यहाँ 60 नहीं बल्कि 100 बच्चे नामांकन ले सकेंगे. इससे इलाके के बच्चों को इस क्षेत्र में अधिक अवसर मिल सकेगा. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

संस्थान के जन संपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह द्वारा शनिवार को इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली द्वारा बीएससी नर्सिंग की शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतू नारायण नर्सिंग कॉलेज जमुहार की सीटों में बढ़ोत्तरी करते हुए 60 से 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत सांविधिक निकाय के वेबसाईट पर इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

संस्थान के सचिव गोविन्द नारायण सिंह ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक सीट नारायण नर्सिंग कॉलेज को ही प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि एम्स पटना को 60 सीट, कुर्जी होली फेमली को 40 सीट, धनौरा स्कूल ऑफ़ नर्सिंग को 30 सीट, गौतम इंस्टीच्युट नालंदा को 40 सीट, आईजीआईएमएस पटना को 50 सीट, नेशनल इंस्टीच्युट गुलजारबाग को 40 सीट, पाटलीपुत्रा नर्सिंग कॉलेज को 30 सीट, पटना इंस्टीच्युट ऑफ़ नर्सिंग को 40 सीट, श्यामलाल नर्सिंग कॉलेज खगड़िया को 40 सीट जबकि नारायण नर्सिंग कॉलेज जमुहार को 100 सीटों पर मान्यता प्राप्त हुई है.

उन्होंने बताया कि भारतीय नर्सिंग काउंसिल एक्ट 13-14 के अंतर्गत जांच के उपरांत आईएनसी नई दिल्ली द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है. नारायण नर्सिंग कॉलेज में पूर्व से 60 सीटों पर शिक्षण कार्य चल रहा था, लेकिन चालू सत्र में 100 छात्र नामांकन ले सकेंगे. इस उपलब्धी पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नर्सिंग महाविद्यालय की टीम को बधाई दी है. 

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here