बिक्रमगंज: शराब मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, चालक समेत 3 पुलिसकर्मी को लगी चोट

बिक्रमगंज नगर परिषद अंतर्गत धनगाई वार्ड नंबर 8 में शनिवार की देर शाम शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में चोट लगने से चालक समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी में किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात बिक्रमगंज पुलिस ने धनगाई गांव के एक महादलित टोले में छापेमारी कर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आक्रोशित टोले के ग्रामीणों ने दिनारा-बिक्रमगंज सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम के दौरान पुलिस वाहन 112 वहां से गुजर रहा था, जिस रोक कर उसके चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. चालक किसी तरह बचकर भागा और बिक्रमगंज थाना को इसकी सूचना दी.

मामले की जानकारी होने पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. भीड़ के हमले के बावजूद पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को संभाला और जाम करते हुए पथराव करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

घायल पुलिस कर्मियों में जख्मी है सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह व एएसआई गंगा राम प्रसाद शामिल हैं. बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं दस अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here