रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहिनी गांव में अपने घर के कमरे में सोई 9 वर्षीय मासूम बच्ची पर सीलिंग फैन (पंखा) गिर जाने के कारण मौके पर ही मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची मोहिनी गांव निवासी फिरोज खलीफा की 9 वर्षीय पुत्री गुल्फ़सा खातून बताई जा रही है.
मृत बच्ची के पिता फिरोज खलीफा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुल्फ़सा अपने कमरे में बेड पर सोई हुई थी. तभी चलती पंखा गुल्फ़सा के चेहरे पर अचानक गिर पड़ा. जिससे काफी गंभीर चोट और करंट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कमरे में लगा पंखा ढीला हो गया था. जिसके कारण चलते-चलते पंखा मासूम बच्ची पर गिर पड़ा.
घटना के बाद परिजनों ने बिक्रमगंज थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस पहुंचकर मृत बच्ची की शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.