लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार में दो विधानसभा सीटों डेहरी और नवादा में उपचुनाव भी कराये गए थे. डेहरी विधानसभा का उपचुनाव 19 मई को काराकाट लोकसभा चुनाव के साथ हुआ. आपको बता दें कि डिहरी विधानसभा क्षेत्र से 2015 में इलियास हुसैन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव जीते थे. इलियास हुसैन ने आरएलएसपी के जितेंद्र कुमार को करीब 4 हजार वोटों से हराया था. लेकिन 2018 में इलियास हुसैन अलकतरा घोटाले में सजायाफ्ता हो गए. लिहाजा उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई. इस वजह से वहां फिर से विधानसभा उपचुनाव हुआ.
डेहरी विधानसभा में एनडीए के तरफ से बीजेपी ने सत्यनारायण यादव एवं राजद ने फिरोज हुसैन को अपना प्रत्यासी बनाया था. साथ ही निर्दलीय से प्रदीप जोशी सहित कुल बारह प्रत्यासी मैदान में थे.
इस उपचुनाव में एनडीए के सत्यनारायण यादव ने 33,971 वोट से जीत दर्ज करायी. एनडीए प्रत्यासी सत्यनारायण यादव को कुल 71,845 वोट प्राप्त हुए है. वहीं राजद के फिरोज हुसैन को 37,874 वोट एवं प्रदीप जोशी को 14,594 वोट प्राप्त हुए है.