एमएलसी चुनाव के लिए थमा प्रचार का शोर, सोमवार को होगा मतदान

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार का शोर शनिवार की शाम चार बजे थम गया. सोमवार को मतदान कराया जायेगा और सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. रोहतास-सह-कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्वच्छ निष्प्क्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. इस मतदान में रोहतास व कैमूर जिले के 5969 स्थानीय प्राधिकारी भाग लेंगे. इनमें रोहतास के 3790 एवं कैमूर के 2179 स्थानीय प्राधिकारी मतदान करेंगे.

चुनाव मैदान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राजद से कृष्ण कुमार सिंह, कांग्रेस से विनोद पांडेय, भाजपा से संतोष कुमार सिंह (बघिनी), रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में विकासशील इंसान पार्टी से गोविंद विंद, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के रविशंकर पासवान, निर्दलीय में उधव सिंह यादव, निरंजन कुमार राय, रामनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह (तिलई) हैं. एक ही नाम से दो प्रत्याशी के होने की वजह से उनके नाम के आगे गांव का भी नाम अंकित किया गया है, वोटरों को परेशानी न हो सके.

दो अलग-अलग जिलों को लेकर स्थानीय प्राधिकारी के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव की मुख्य कमान रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को निर्वाचन आयोग ने सौंपी है. इस बीच सभी मदतान केंद्रों पर सुविधाओं के साथ-साथ वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई स्तर पर तैयारियां की गई है. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके इसके लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

शनिवार को बैठक में रोहतास-कैमूर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा वर्णित निर्वाचन हेतु गठित सभी मतदान दलों को स्वच्छ एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु निर्देश देते हुए उन सभी को भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. सभी पोलिंग पार्टियों को यात्रा भत्ता के भुगतान के साथ मतदान के लिए सभी आवश्यक सामग्रियां प्रदान की गईं.

बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार, ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास सत्यप्रिय कुमार, ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर राजीव रंजन कुमार, निदेशक मुमताज़ आलम, रविन्द्र राम, संतोष कुमार, रंजय कुमार, आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here