कैम्पस से लेकर मिस इंडिया बनने की राह दिखाने को लेकर आइजीआइएमएस में शनिवार को आयोजित सेरेब्रेक्सिया में मिस इंडिया अनुकृति वास ने एफबीबी कैम्पस प्रिंसेज का चुनाव किया. इसमें रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज की छात्रा आरुषी सिंह को कैम्पस प्रिंसेज चुना गया. वह एमबीबीएस दूसरे वर्ष की छात्र है. कार्यक्रम में मिस इंडिया अनुकृति वास जज की भूमिका में थीं. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का मेडिकल छात्रों ने जम कर लुत्फ उठाया.
बता दें कि कैंपस प्रिंसेज के लिए देशभर की लड़कियां शामिल हुई थीं. सभी उम्मीदवारों ने बेहतर तरीके से खुद को प्रस्तुत किया लेकिन जजों ने आरुषी सिंह को चुना. कैंपस प्रिंसेज के लिए चुने जाने के बाद अब फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता में आरुषी को इंट्री मिल जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक नाहिया हुसैन, विशाल मिश्रा व कैंपस प्रिंसेज को मिस फेमिना इंडिया-2019 के लिए इंट्री मिलेगी.
वहीं सेरेब्रेक्सिया में दिनभर की गतिविधियों में पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच विभिन्न विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए थे. वहीं कई तरह के खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. चिकित्सा ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को एक दूसरे से संवाद करा कर व्यक्तित्व विकास के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.