रोहतास में हर्षोल्लास के साथ मना 70वां गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

रोहतास जिले में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया. जहां सरकारी, निजी संस्थानों से ले घरों में भी लोग झंडोत्तोलन कर दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने पर गर्व महसूस किया. विद्यालयों में देश की एकता, अखंडता, देशभक्ति, सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बादलों से ढके आसमान के तले जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम में जिले का मुख्य समारोह आयोजित हुआ.

Ad.

जहां जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर जिले के तमाम अधिकारी, राजनीतिक नेता-कार्यकर्त्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर चयनित व्यक्तित्व वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. वहीं इस अवसर पर आकर्षक झांकियां निकाली गई, देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत लोगों ने इन झांकियों को निहारा और कदमताल मिलाते सुरक्षा बलों को देखकर तालियां बजाई एवं उनकी हौसला अफजाई की.

रोहतास जिले से 70 वें गणतंत्र दिवस की तस्वीरें:

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चियों को सम्मानित करते हुए
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडात्तोलन करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह
बीएमपी-2 में झंडात्तोलन करती बीएमपी समादेष्टा नताशा गुड़िया
झंडात्तोलन करते जिला परिषद नथुनी पासवान
झंडात्तोलन करते सासाराम एएसपी राजेश कुमार
सासाराम फजलगंज स्टेडियम में परेड करते जवान
डिहरी बीएमपी-2 में परेड
नोखा थाना में झंडात्तोलन
नासरीगंज थाना में झंडात्तोलन
सासाराम फजलगंज स्टेडियम में झांकी
रोहतास थाना में झंडात्तोलन
झंडात्तोलन करती सूर्यपुरा प्रमुख
नोखा थाना में झंडात्तोलन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here