करगहर के मुन्ना सिंह हत्याकांड का चंदौली पुलिस ने किया खुलासा, दामाद ही निकला ससुर का हत्यारा; गिरफ्तार

फाइल फोटो

रोहतास जिले के करगहर के मुन्ना सिंह हत्याकांड का चंदौली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुन्ना सिंह के दामाद ने ही दहेज विवाद में ससुर की गोली मार हत्या कर दी थी. चंदौली पुलिस ने मामले में मृतक के दामाद विपिन सिंह को करगहर के तेंदुनी गांव से रविवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

मृतक का शव गत 21 अक्टूबर को यूपी के चंदौली जिले के कदवा थाना क्षेत्र में ओरियकचक गांव के पास सड़क किनारे मिला था. कंदवा थाना ने करगहर थाना को सूचना दी गई थी. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई थी. सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग करगहर थाना पहुंचे थे और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बताते हैं कि चंदौली पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक ने दामाद विपिन सिंह के घर जाने की बात कही थी. बताया कि दहेज को लेकर बेटी को दामाद प्रताड़ित करता था, इसलिए वो दामाद से बात करने गए थे. चंदौली पुलिस ने दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ससुर की हत्या की बात कबूल की है.

बताया कि वह बाइक पर बैठाकर कर ससुर को चंदौली ले गया था और वहां गोली मार चुपचाप वापस लौट आया था. लौटने के बाद वह अपने मौसा के गांव सरैया जाकर बाइक, हैलमेट रख कर फिर उसी रात ससुराल गया था ताकि कोई शक ना करे. चंदौली पुलिस ने सरैया गांव से बाइक, हेलमेट और हत्या के समय पहने शर्ट को बरामद किया है. बताते हैं कि सीसीटीवी में मुन्ना सिंह के साथ जो बाइक चालक दिखा था, उसका हेलमेट और शर्ट बरामद सामान से मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here