समाज सुधार यात्रा पर 27 को रोहतास आएंगे मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस यात्रा के बहाने बिहार में शराबबंदी का हाल जमीनी स्तर पर जानने का प्रयास करेंगे. साथ ही बिहार सरकार की जो भी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं उस विकास की धरतल पर सच्चाई भी जानेंगे. नीतीश कुमार अपनी इस यात्रा की शुरुआत 22 दिसंबर को मोतिहारी से करेंगे. तीसरे कड़ी में 27 दिसंबर को रोहतास पहुंचेंगे.

यह यात्रा राज्य के 6 प्रमंडलों के एक-एक जिले तथा तीन प्रमंडलों पटना, मुंगेर व तिरहुत में दो-दो जिलों में निर्धारित है. प्रमंडल के अन्य जिले चिन्हित जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 27 दिसंबर को रोहतास पहुंचेंगे. रोहतास में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी तथा इसके बाद राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी. रोहतास में 27 को सभा और समीक्षात्मक बैठक में भोजपुर, बक्सर और कैमूर जिला भी जुड़ेंगे. इस यात्रा में नीतीश कुमार जिलों में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से सम्बंधित कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और सबसे महत्वपूर्ण धान अधिप्राप्ति की जानकरी भी लेंगे.

जनसभा में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध विभाग, संबंधित जिले के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिदेशक भाग लेंगे. समीक्षात्मक बैठक में अपर मुख्य सचिव कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध विभाग, प्रधान सचिव ग्रामीण विभाग, प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग एवं सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं सचिव सहकारिता विभाग भाग लेंगे. समीक्षात्मक बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों यथा प्रभारी मंत्री, जिले के निवासी मंत्री तथा मद्य निषेध विभाग के मंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में सांसद व विधायक भी भाग लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here