डेहरी-डालमियानगर नप में स्वच्छता एम्बुलेंस की शुरुआत, एक कॉल पर उठेगा कचरा

डेहरी डालमियानगर शहर में अब एक कॉल पर कूड़ा-कचरा का उठान कराया जाएगा. नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. अगर आपके दरवाजे पर कचरा जमा है तो आप नगर परिषद द्वारा निर्धारित टोल फ्री नंबर 9472143200 पर कॉल करें. इस नंबर पर कॉल करने के बाद तत्काल संबंधित स्थानों पर स्वच्छता एम्बुलेंस पहुंचेगी और कचरा उठा लेगी.

नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा का उठाव नहीं हुआ हो तो आम नागरिक तत्काल कूड़ा-कचरा उठाव के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक सूचना दे सकते हैं. इसके लिए नगर परिषद डेहरी डालमियानगर द्वारा स्वच्छता एंबुलेंस नामक गाड़ी की व्यवस्था की गई है. अगर यह नई व्‍यवस्‍था कामयाब रही तो शहर हर वक्‍त चकाचक दिखेगा. ऐसे स्‍वच्‍छ और सुंदर शहर को देखकर हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रहेगा.

बताते चले की नगर परिषद डेहरी डालमियानगर को गत वर्ष केंद्रीय स्वक्षता सर्वेक्षण में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक कहते है कि इस वर्ष भी इसे बरकरार रखते हुए पूरे देश में स्थान प्राप्त करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसी के लिए नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता एंबुलेंस की शुरुआत की गई है, डेहरी डालमियानगर नगर परिषद पूरी तरह स्वच्छ रहे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here