Home रोहतास खबर रोहतास: कम्यूनिकेशन टास्क फोर्स ग्रामीणों को टीका के लिए करेगा जागरूक

रोहतास: कम्यूनिकेशन टास्क फोर्स ग्रामीणों को टीका के लिए करेगा जागरूक

रोहतास में कोविड टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत भी की गयी है. लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जागरूकता की कमी देखने को मिल रही. ऐसे में कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कॉम्यूनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया. बैठक में डीएम ने कहा कि इस टास्क फोर्स का मुख्य मकसद जिले में कोविड टीकाकरण की गति को बढ़ाना है. वहीं टीकाकरण के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों की जानकारी प्राप्त कर उनका निदान भी करना है. इस दौरान डीएम ने टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किए जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करके हैं इस महामारी पर विजय हासिल किया जा सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ आम लोगों की भी सहभागिता अनिवार्य है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि जब तक हम लोग एक साथ मिलकर काम नहीं करेंगे किसी भी समस्या को हल नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस टास्क फोर्स गठन का मुख्य मकसद यही है कि लोगों के घरों तक पहुंच कर उन्हें जागृत करें, टीका लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही साथ संक्रमण से बचाव कैसे करें इसकी भी पूरी जानकारी दें. बैठक के दौरान लोगों ने कई अलग-अलग सुझाव भी दिए. बैठक में डीडीसी सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके साहू, डीईओ संजीव कुमार, डीपीआरओ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित धर्मगुरु मौजूद थे.

Ad.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here