रोहतास: वन विभाग के ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहतास वन प्रमंडल द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रकृति-चित्रण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएफओ प्रद्युम्‍न गौरव ने पुरस्कार के साथ-साथ मिट्टी व गोबर से बने गमले सहित पौधा देकर सम्मानित किया. डीएफओ ने छात्र-छात्राओं को इन पौधों को अच्छे से देखभाल करने एवं प्रकृति की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति समान्य होने पर प्रकृति की पाठशाला के तहत इन सफल छात्र-छात्राओं को वन क्षेत्र भ्रमण, नर्सरी एवं पौधा की जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

बता दें कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राकृति-चित्रण प्रतियोगिता का अयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था. इस प्रतियोगिता में कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें प्रथम स्थान पर सासाराम शहर के संत पॉल स्कूल के कक्षा आठवीं का छात्रा हुमैरा फातिमा, द्वितीय स्थान पर सैनिक स्कूल, सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) के बारहवीं का छात्र अंकित कुमार व तृतीय स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय सासाराम के कक्षा सातवीं की छात्रा श्रुति वत्स रही. जबकि डीएवी स्कूल सेमरांव के कक्षा दसवीं की छात्रा अर्पिता भारद्वाज, डीएवी स्कूल अदमापुर के कक्षा नौवीं की छात्रा जिया रानी एवं सोने राईजिंग स्कूल डेहरी के कक्षा दसवीं की छात्रा संजना कुमारी को सांत्वना पुरुस्कार मिला है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here