रोहतास के एनएमसीएच में भी शुरु हुआ टीकाकरण, उमंग और उत्‍साह के साथ लगवाईं गईं टीका

आखिरकार वो लम्‍हा आ ही गया जिसका इंतजार एक लंबे समय से किया जा रहा था. बहुप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण शनिवार को रोहतास जिले में शुरू हो गया. जिले में नौ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ है. जिसमें जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भी शामिल है. सुबह प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण के बाद एनएमसीएच में संस्थान के संस्थापक एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.

Ad.

जिसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर धनंजय सिंह एवं सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश को पहला टीका लगा. पहले दिन एनएमसीएच जमुहार में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ, पारा मेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस ड्राइवरों ने उमंग व उत्साह के साथ टीका लगवाया.

डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पूरे एक वर्ष से देश के लोग कोरोनावायरस महामारी के भय से आक्रांत है एवं इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क टीकाकरण अभियान एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि प्रथम दौर में 50 वर्ष से कम उम्र के वैसे लोगों को टीकाकरण की सूची में रखा गया है जिन्हें इस महामारी से जूझ रहे लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त है.

मौके पर चिकित्सा महाविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ वाई एम सिंह, वरीय चिकित्सकगण, अस्पताल संचालन महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here